Ashwani panday

Pubg mobile india launching, अगले महीने इस तारीख को होगा launch अब एक नये अवतार में|

 Pubg update

Pubg update, Battleground mobile India
Battleground mobile India. 


तो दोस्तों PUBG lovers के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है कि, भारत में PUBG mobile अब एक नये अवतार में  Launch हो रहा है हालांकि अब ये Battleground mobile india के नाम से जाना जाएगा| इस गेम को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टमैन ने अभी तक तो गेम के launching डेट की सतीक तारीख नहीं बताई है|लेकिन आशा किया जा रहा है, अगले महीने के 10 तारीख तक यह गेम launch हो जाऐगा|😆 आपकी जानकारी के लिए बता दे कि KRAFTON ने प्रेश रिलीज मे कहा है कि Battleground mobile India के लिए पहले प्री- रेजिस्ट्रेशन होगा तब जाके ये भारत मे Launch होगा|और ये गेम ( Battleground mobile India) केवल भारत मे ही launch होगा|

Battleground mobile India launching date

तो दोस्तों ऊपर इस गेम का Treasure दिया गया है, जो कि देखने मे इतना शानदार है|तो सोचिए इस गेम को खेलने मे कितना मजा आएगा|कंपनी ने साफ- साफ दावा किया है कि आपको इस गेम मे (Battleground mobile India)  पब्जी से बढिया Experience मिलेगा और साथ मे मजा भी आने वाला है|

Battleground mobile India pre- registration

Battleground mobile India के कुछ नियम|

कंपनी ने साफ- साफ तरीके से कहा कि इस गेम को 18 साल से कम उम्र वाले लोग नही खेल सकते है|अगर वो खेलना चाहते है तो उन्हें अपने माता-पिता का मोबाइल नंबर कंपनी को देना पड़ेगा|साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 18 साल से कम उम्र वाले लोग इस 3 घंटे से ज्यादा नहीं खेल पायेंगे|और पैरेंट्स की परमीशन भी जरूरी है|कंपनी का यह भी कहना है कि Battleground mobile India के प्लेयर का सारा डाटा भारतीय डाटा सेंटर पर ही स्टोर होगा|

Battleground mobile India release date

Battleground mobile India release date

ये है battleground mobile India के Level 3 के हेलमेट की फोटो, जिसके पीछे से सूर्य की चमकीली रोशनी आती हुई दिखाई दे रही है|जिससे यह आशा किया जा रहा है कि अगले महीने के सूर्यग्रहण को, यानि 10 जून को इसकी launching हो सकती है|

Battleground mobile India News, Battleground mobile India apk, battleground mobile India download, pubg update

                                       अश्विन पाण्डेय.

No comments:

Post a Comment